जमशेदपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग के साथ गुड़ाबांदा प्रखण्ड के मिडिल स्कूल ज्वालकाटा, कासियाबेड़ा स्थित स्कूल, गुड़ा पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मतदान केन्द्र के निरीक्षण में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार, केंद्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मोबाइल सॉकेट आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही पुलिस पिकेट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई। इसी तरह पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सजगता से कर्तव्य निर्वहन का निर्देश भी दिया गया। वहीं बहरागोड़ा प्रखंड में प्लस 2 उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन भी किया गया। डीसी और एसएसपी द्वारा गुड़ाबांदा एवं बहरागोड़ा प्रखण्ड मुख्यालय में समीक्षा बैठक भी की गई। जिसमें क्रिटिकल मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या का आकलन, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने एवं मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की चुनावी भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए जन जागरुकता जरूरी है। साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए मतदान केन्द्र लाने अथवा घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित भी किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव तिथि के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित करायें। सभी संबंधित पदाधिकारी सक्रिय होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी प्रकार की लापरवाही न करें। इस दौरान निदेशक एनईपी, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सम्बंधित प्रखण्ड के बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...