पीएम मोदी ने कालीचरण सिंह को थमाया चतरा से कमल फुल, दो बार के सांसद सुनील को नकारा

टंडवा: बिनय कुमार सिन्हा – पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार चतरा लोकसभा में चतरा पुत्र कालीचरण सिंह को कमल फुल का टिकट देकर भाजपाइयों का उत्साह चार गुणा बढ़ा दिया है। इधर पिछले दो बार के सांसद रहे सुनील कुमार सिंह को दिल्ली दरबार ने बाहर का दरवाजा दिखा दिया। जिस कारण सुनील सिंह चुनावी पिच पर हैट्रिक लगाने में कामयाब नहीं हो पाये। बताया गया कि भाजपा के दिल्ली दरबार ने चतरा के लाल कालीचरण सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट देने का ऐलान कर दिया। दरअसल पिछले सप्ताह जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब इटखोरी का दौरा किया था तो कुछ कार्यकर्ताओं ने सुनील सिंह के नाम पर तीखा विरोध किया । तभी से अटकलों का बाजार गर्म हुआ कि सांसद सुनील सिंह को शायद ही टिकट मिले। जानकारों की मानें तो कालीचरण सिंह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है जिनका आशीर्वाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भी है। दरअसल लोकल उम्मीदवार की मांग भाजपा में लम्बे समय से हो रही थी। पर हर बार दिल्ली के आगे किसी की नहीं चली। परन्तु 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं की मन की बात को टटोला और आजादी के पहली बार कालीचरण को टिकट थमा दिया। इधर टिकट लेकर कालीचरण सिंह सोमवार को दिल्ली से चतरा लौटेंगे तो सैकड़ों की संख्या में रांची पहूचकर स्वागत करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी अगले बार प्रधानमंत्री बनेंगे उसमे चार सौ फूलों की माला होगी उसमें एक फूल चतरा भी शामिल होगा। बहरहाल कालीचरण सिंह के उम्मीदवार बनने पर विधायक किसुन कुमार दास,भाजपा नेता सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, विधायक जिला प्रतिनिधि अक्षयवट पांडे, मिथलेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, महेंद्र यादव, संजीव पांडेय , रंजीत गुप्ता, विकास मालाकार, गणेश गुप्ता समेत अन्य ने स्वागत करते हुए बधाई दी है।

Related posts