Md Mumtaz
खलारी। चतरा जिला वुशू संघ के 12 वुशू खिलाडी़ रांची रेलवे स्टेशन से झारखण्ड सबजुनियर वुशू दल के साथ जम्मू युनिवर्सिटी जम्मू में 26 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित हो रहे 23वां सबजुनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता एवं वहीं खेलो इण्डिया जुनियर महिला वुशू लीग में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में नैयर शान अहमद, उजवल पाल, हर्षराज, प्राची कुमारी, वन्दना कुमारी, वाणी कुमारी, कशिश राज, अनिशा कुमारी, विद्या कुमारी और खेलो ईण्डिया जुनियर महिला वुशू लीग मे रौशनी कुमारी एव शीतल कुमारी षामिल हैं। वहीं संघ के सचिव और खिलाड़ियों के कोच रजी अहमद ने सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं दी।