जमशेदपुर : बीते 25 मार्च होली पर्व ड्राई डे के दिन एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पुराना सीतारामडेरा में अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। जिसके बाद उनके निर्देश पर थाना प्रभारी भूषण कुमार के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। वहीं अचानक हुई छापेमारी से भगदड़ मच गई। जिसका फायदा उठाकर संचालक फरार होने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने फरार संचालक दुर्गा साहू, राजू साहू और मुन्ना साहू तीनों भाई के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त किया। जिसमें मैकडॉवेल’एस नंबर 1, सिग्नेचर, रॉयल स्टैग, किंग गोल्ड, ओल्ड मोक, रॉयल पैलेज समेत अन्य विभिन्न ब्रांड की शराब के साथ साथ स्कैनर भी शामिल था। वहीं पलिस ने फरार आरोपियों के विरुद्ध थाने में मामला भी दर्ज किया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई युवराज कुमार, अक्षय कुमार व कमल किशोर प्रसाद और एएसआई संग्राम कश्यप समेत टाइगर मोबाइल व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। इसी तरह बागबेड़ा थाना अंतर्गत नया बस्ती शर्मा स्कूल के पीछे गुप्त सूचना पर पुलिस ने गौरी तिर्की और पप्पू रजक क घर में भी छापेमारी की। जहां से पुलिस ने 139 पीस विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया। जिसकी कीमत 35000 रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाने में मामला भी दर्ज किया। फिलहाल दोनों फरार है। टीम में एसआई अंसलेम फ्रांसिस सोय व अमित अभिषेक, आरक्षी 2198 अरुण कुमार द्विवेदी, 1628 बैजनाथ यादव, हवलदार अर्जुन प्रजापति, आरक्षी 1054 भीष्म नारायण यादव और आरक्षी 891 टाइगर मोबाइल जवान सिपुल कुमार शामिल थे। बताते चलें कि होली पर्व के दौरान ब्लैक में बेचने के लिए आरोपियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया था। मगर पुलिस ने उनके मंसूबों को पानी फेरते हुए छापेमारी कर शराब जब्त कर लिया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...