गिरिडीह: गाण्डेय प्रखण्ड जेएमएम कार्यकर्ता मो. आलम ने कहा कि गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ केवल कल्पना सोरेन के ही नाम की चर्चा है। पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस प्रकार राज्य वासियों के दिलों में हैं ठीक उसी प्रकार उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी भी समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों के दिलों में हैं। वह एक युवा, शिक्षित एवं प्रखर महिला नेत्री हैं।
कहा कि जब हमारे अभिभावक डॉ सरफराज़ अहमद साहब ने अचानक इस्तीफा दिया था तो हम सभी कुछ देर के लिए हैरान हुए थे लेकिन जल्द ही समझ गएं कि उनका यह फैसला जनहित एवं राज्यहित में था। कहा कि डॉ साहब अब राज्य सभा के सदस्य हैं यह हम सभी के लिए ग़ौरव का विषय है। कहा कि उपचुनाव में कल्पना सोरेन जी को बहुमत के साथ चुनाव जिताकर विधायक बनाएंगे और वह डॉ सरफराज़ अहमद साहब के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास को और भी आगे बढ़ाने का काम करेंगीं।