Md Mumtaz
बेड़ो: बेड़ो प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर जामटोली पंचायत मे सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा मे स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची।।
सरना स्थल मे सरना धर्म भक्तो के साथ पानी ढाल कर एवं माथा टेक्कर मांडर विधानसभा क्षेत्र के वासियो के सुख समृद्धि एवं उनके लम्बे जीवन के लिए प्रार्थना भी किया।।
सरना स्थल मे विधिवत प्रार्थना के पश्चात विधायक ने उपस्थित तमाम लोगो को सम्बोधन किया। सम्बोधन करते हुए कहा कि आदिवासी सभ्यता संस्कृति को बरकरार बनाए रखने के लिए सरना प्रार्थना सभा का सम्मेलन कारगर साबित होगा।। कार्यक्रम के माध्यम से लोगो मे जन जागरूकता आ रही है और आदिवासी संस्कृति को बनाए रखने मे सहयोग मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित सांस्कृतिक दल कार्यक्रमो की सराहना करते हुए कहा है कि आदिवासी संस्कृति देश ही नही विदेशो मे भी जानी जाती है।।
यह हमारी प्राचीन संस्कृति है जिससे कि हम सबको बचाकर रखना की जरूरत है। विधायक ने यह भी कहा कि आज गांव गांव मे दलाल पैदा हो गये है ये लोग गांव के धार्मिक स्थल एवं सरकारी भूमि पर नजर लगाये रहते है ये लोग धार्मिक स्थलों एवं सरकारी भूमि का फर्जी कागज़ बनाकर बेचने का प्रयास करते है ये लोगो से आज हम सभी ग्रामीणों को बच कर रहने के साथ साथ सतर्क रहने की जरूरत है।। तब जाकर आप सभी ग्रामीण अपने धार्मिक स्थल को बचा सकते है।।
विधायक कार्यक्रम मे ग्रामीणों को हेमंत सरकार की सरकारी योजनाओं के बारे मे बतलाया और उनका लाभ लेने को कहा।
मौक़े पर पंचायत के पार्टी अध्यक्ष, धर्म अगवा एवं अन्य उपस्थित रहे।।