चित्रांशों ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
कतरास: कतरास बाजार निवासी चित्रांश अमित कुमार सिन्हा उर्फ पिंकी लाला बिगत कुछ महीने से बीमार चल रहे थे. भगवान श्री चित्रगुप्त के कृपा से उनकी स्वास्थ में लगातार सुधार हो रहा है. इलाज कराकर रांची से लौटने के उपरांत घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहें है. जानकारी मिलने पर चित्रांश उमेश श्रीवास्तव, अजय राणा, सुजित सिन्हा व संटू लाला मिल कर कुशलक्षेम जाना. साथ ही जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. मौक पर शिक्षाविद मोहन लाला ने कहा कि उपर वाला के कृपा से उनका बेटा अमित लाला जल्द स्वास्थ होकर घर, परिवार और समाज सेवा करेंगे.