जमशेदपुर : तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल (बीएनएच) जमशेदपुर (नारायण हेल्थ बैंगलोर की एक इकाई) को नर्सिंग उत्कृष्टता के लिए अपनी हालिया प्रशंसा की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। संस्थान को असाधारण नर्सिंग देखभाल और रोगी कल्याण के प्रति समर्पण की मान्यता के लिए एनएबीएच (भारतीय गुणवत्ता परिषद का संविधान बोर्ड) द्वारा नर्सिंग उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर रोमांचित हैं और जो हमारी नर्सिंग टीम के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों का प्रमाण है। रोगी देखभाल में उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है और इस मान्यता के योग्य भी है। वहीं नर्सिंग अधीक्षक रूपा मिंज ने कहा कि हमें अपनी नर्सों पर बेहद गर्व है, जो हमारे मरीजों के लिए सर्वाेत्तम संभव परिणाम सुनिश्चित करने के लिए लगातार आगे बढ़ती हैं। यह पुरस्कार उनके समर्पण, विशेषज्ञता और करुणा का प्रतिबिंब है। मालूम हो कि यह पुरस्कार गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग प्रथाओं, निरंतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा वितरण में नवाचार को प्राथमिकता देने के लिए ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल के चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डालता है। यह समुदाय के भीतर असाधारण नर्सिंग देखभाल प्रदान करने में अग्रणी के रूप में अस्पताल की स्थिति की पुष्टि करता है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...