जमशेदपुर : बीते गुरुवार की रात्रि कदमा थाना अंतर्गत जीपी स्लोप स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में तेंदुए के आने की सूचना मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। वहीं शनिवार की सुबह सोनारी थाना अंतर्गत नार्थ ले-आउट में एक सुअर का क्षत विक्षत शव मिलने से दहशत का माहौल है। साथ ही स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुए के द्वारा ही इसे आधा खाया गया है। जबकि मौके पर लगे एक सीसीटीवी में भी एक जानवर की धुंधली सी तस्वीर सामने आई है और जो तेंदुए की हो सकती है। वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को जांच के लिए अपने साथ ले गई। जिसके बाद ही साफ हो पाएगा की उसे तेंदुए ने खाया है या फिर किसी और जानवर ने खाया है। वहीं तेंदुए के कदमा क्षेत्र में होने की सत्यता की जांच करने के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से शहजादा इकबाल और पलामू टाइगर रिजर्व से डॉ सुनिल कुमार को बुलाया गया है। इनकी टीम द्वारा तेंदुए के पद चिन्हों की जांच भी की जाएगी। इस संबंध में शहजादा इकबाल ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क में 10 और आस-पास के दो पार्क में 8-8 ऐसे स्थल को चिन्हित किया गया है और जहां मिट्टी डाली जाएगी। अगर तेंदुआ इसके ऊपर से गुजरेगा तो उसके पद चिन्ह मिट्टी में आ जाएंगे। जिससे तेंदुए के होने का पता चल जाएगा। इसी तरह पार्क में एक केज भी लगाया गया है। जिसमें एक जानवर को रखा गया है। अगर तेंदुआ उस केज में आया तो फंस जाएगा। जबकि सोनारी में सुअर का शव मिलने के मामले में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि जिस तरह से जानवर को खाया गया है उसे देखकर प्रतित होता है कि वह किसी तेंदुए द्वारा नहीं खाया गया है। फिर भी इसकी जांच की जा रही है। वहीं बायोडायवर्सिटी पार्क में भी तेंदुए के होने की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अपवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके तहत किसी भी सहायता या सूचना के लिए वन विभाग के नंबरों पर सूचना भी दे सकते हैं।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...