होल्डिंग टैक्स, वाटर यूजर चार्ज आदि कर सकते हैं जमा
जमशेदपुर : आमजनों की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम दिन 31 मार्च रविवार को जन सुविधा केंद्र मानगो नगर निगम का कार्यालय होल्डिंग टैक्स, वॉटर यूजर चार्जेस, म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस (नई/रिन्यूअल ) जमा करने के लिए प्रातः 9 से संध्या 5 बजे तक खुला रहेगा। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बताया कि जिन नागरिकों द्वारा अब तक होल्डिंग टैक्स, वॉटर यूजर चार्जेस, म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस(नई/रिन्यूअल) जमा नहीं करवाया गया है। वे रविवार कार्यालय में आकर जमा कर सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो आम जन 31 मार्च तक अपना होल्डिंग टैक्स या वाटर टैक्स या ट्रेड रिन्यूअल नहीं करते हैं उनपर पेनाल्टी लग सकता है। इसलिए अत्यधिक पेनाल्टी या जुर्माना से बचने के लिए 31 मार्च तक अपना टैक्स जन सुबिधा केंद्र मानगो नगर निगम कार्यालय में आकर अवश्य जमा करा दें।