संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के 15 नंबर चौक स्थित तुरी मोहल्ला के नेहा ब्यूटी अकैडमी एंड सैलॉन में ब्यूटीशियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन शिक्षिका सीमा बादल ने किया. उन्होंने बताया कि इस अकादमी में जिन छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया उन्हें हर तरह का कोर्स प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र दिया गया एवं सम्मानित किया गया. 39 वा बैच को विदाई भी दी गई. एवं 40 वॉ बैच का प्रारंभ की गई. छात्राओं ने बताया कि हेयर कट, फेशियल, मेकअप, मेनिक्योर, पेडी क्योर, दो मुंह बाल निकालना, हेयर कलर, नेल आर्ट, स्कीन केयर, आदि सीखे है. मौके पर सोनम कुमारी, सुप्रिया कुमारी, नेहा कुमारी, जानवी रजक, सपना कुमारी, रामकली कुमारी, कंचन कुमारी, प्रिया रानी, सुमन कुमारी, दीक्षा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नेहा पांडेय, नेहा नायक, आशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी ठाकुर, जूही सोनी, अर्चना कुमारी, अंजू कुमारी, कंचन कुमारी, प्रिया रानी को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बसंत कुमार बादल ने किया. मौके पर आकांक्षा बादल, आर्यन बादल, अंतरा बादल ऋषभ बंसल मीना देवी, कोयली देवी , लक्ष्मी कुमारी मौजूद थे.