जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सिविल कोर्ट में कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी जमानतदार बनकर जेल में बंद अपराधियों की जमानत करवा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने सिविल कोर्ट की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया। इसी क्रम में सोमवार पुलिस ने सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 के पास शक के आधार पर दो संदिग्धों को पकड़ा। जिसमें सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती सिंधु रोड निवासी अरविंद प्रसाद सिंह और आदित्यपुर 2 आरआईटी रोड नंबर 11 निवासी नवीन कुमार राय शामिल हैं। नवीन मूल रूप से बिहार भागलपुर थाना बिहपुर मरवा का रहने वाला है। इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से 54 पीस आधार कार्ड, 17 पीस वाहनों का रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की छायाप्रति, 57 पीस 20, 5 और 2 रुपए का स्टांप पेपर, 30 पीस अलग-अलग व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो, दो स्टेपलर और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी वन गोपाल प्रसाद भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी जमानतदार बनने के लिए अपराधियों से 2000 से 2500 रुपए लेते थे। साथ ही ये फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरों को भी पैसे का लालच देकर गारंटर बनवा देते थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों के द्वारा अब तक फर्जी दस्तावेज के आधार पर कितने लोगों की जमानत ली गई है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। इनके द्वारा एक ही आधार पर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटो लगाकर दूसरे को फर्जी बेलर बनाया जाता था। वहीं सूत्रों से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा सिर्फ जमशेदपुर सिविल कोर्ट में ही नहीं बल्कि सरायकेला, घाटशिला और चाईबासा कोर्ट में भी फर्जी बेलर बनकर कई नामी गिरामी अपराधियों की जमानत कराई है। इनका यह धंधा सालों से आदित्यपुर केंदू गाछ से ऑपरेट हो रहा है और इससे ये मोटी कमाई भी कर रहे हैं। फिलहाल दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...