जमशेदपुर : वर्तमान में शहर की 10 सैरात बाजारों की जिम्मेदारी जमशेदपुर अक्षेस विभाग की है। जिसमें कदमा बाजार भी शामिल हैं। मगर विभाग के अधिकारियों का ध्यान बाजारों पर नहीं है। जिसके कारण दुकानदारों ने बाजार की सड़कों का ही अतिक्रमण कर लिया है। जिससे हमेशा जाम की स्थिति भी बनी रहती है। अगर बात करें कदमा बाजार की तो यहां बाजार के अंदर के साथ साथ आगे और पीछे मेन रोड पर ठेले वाले से लेकर सब्जी बेचने वालों ने सड़क का अतिक्रमण कर रखा है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। सिर्फ यही नहीं कदमा बाजार के पीछे फार्म एरिया रोड नंबर 23 मेन रोड पर जुस्को स्कूल और डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल का संचालन भी होता है और जिसके छात्र, अभिभावक और वैन चालक इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। मगर सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण स्कूल जाने और छुट्टी के समय भारी जाम लग जाता है। जिसका खामियाजा छोटे छोटे बच्चों को चुकाना पड़ता है। और तो और स्कूल मेन गेट के सामने ही फलों के ठेले भी लगते हैं। जिसमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है और जिसके कारण छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटना घटने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इसी तरह कदमा बाजार के आगे वाहनों के लिए बनी पार्किंग में दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। जिसके कारण लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर बाजार करने के लिए चले जाते हैं और जो जाम होने का मुख्य कारण है। पूजा और पर्व के समय तो स्थिति और भयावह होती है। वहीं बाजार अंदर के दुकानदार सड़कों पर ही सामान रखकर धंधा करते हैं। साथ ही नाली को पार कर सड़क पर ही दुकान खड़ी कर दी। जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें आती है। इतना सबकुछ बाजार में चल रहा है। बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों को इसे जानने तक की फुर्सत नहीं है। अब देखना यह है कि कब तक विभाग इसपर कार्यवाई करती है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...