जमशेदपुर : वर्तमान में शहर की 10 सैरात बाजारों की जिम्मेदारी जमशेदपुर अक्षेस विभाग की है। जिसमें कदमा बाजार भी शामिल हैं। मगर विभाग के अधिकारियों का ध्यान बाजारों पर नहीं है। जिसके कारण दुकानदारों ने बाजार की सड़कों का ही अतिक्रमण कर लिया है। जिससे हमेशा जाम की स्थिति भी बनी रहती है। अगर बात करें कदमा बाजार की तो यहां बाजार के अंदर के साथ साथ आगे और पीछे मेन रोड पर ठेले वाले से लेकर सब्जी बेचने वालों ने सड़क का अतिक्रमण कर रखा है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। सिर्फ यही नहीं कदमा बाजार के पीछे फार्म एरिया रोड नंबर 23 मेन रोड पर जुस्को स्कूल और डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल का संचालन भी होता है और जिसके छात्र, अभिभावक और वैन चालक इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। मगर सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण स्कूल जाने और छुट्टी के समय भारी जाम लग जाता है। जिसका खामियाजा छोटे छोटे बच्चों को चुकाना पड़ता है। और तो और स्कूल मेन गेट के सामने ही फलों के ठेले भी लगते हैं। जिसमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है और जिसके कारण छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी घटना घटने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इसी तरह कदमा बाजार के आगे वाहनों के लिए बनी पार्किंग में दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। जिसके कारण लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर बाजार करने के लिए चले जाते हैं और जो जाम होने का मुख्य कारण है। पूजा और पर्व के समय तो स्थिति और भयावह होती है। वहीं बाजार अंदर के दुकानदार सड़कों पर ही सामान रखकर धंधा करते हैं। साथ ही नाली को पार कर सड़क पर ही दुकान खड़ी कर दी। जिससे वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें आती है। इतना सबकुछ बाजार में चल रहा है। बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों को इसे जानने तक की फुर्सत नहीं है। अब देखना यह है कि कब तक विभाग इसपर कार्यवाई करती है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...