जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला स्तरीय सभी सरकारी कार्यालयों व प्रखंड मुख्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया। “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए। सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है। जिसमें शपथ (संकल्प) लेना, मोबाइल में स्टीकर लगाना, मेहंदी लगाना, रंगोली बनाना, मानव श्रृंखला बनाना, दीप व कैंडल जलाकर जागरूक करना, बाइक स्टीकर लगाना, वीडियो सांग “मैं भारत हूं” बजाना, प्रभात फेरी, क्विज कॉम्पिटिशन, वोटर चौपाल लगाना, वोटर आईडी के साथ सेल्फी लेना, कुकिंग कॉम्पिटिशन, रील मेकिंग, निबंध, स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, सफाई अभियान, पौधारोपण, डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा जेएसएलपीएस की सखी दीदीयों द्वारा ग्राम स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए नागरिकों को आगामी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...