जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डीसी से की सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

जमशेदपुर : कोल्हान के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। साथ ही मौसम विभाग कि पूर्व घोषणा के अनुसार 4-5 अप्रैल से हीट वेव को लेकर यलों अलर्ट भी जारी कर दिया गया हैं। इसी तरह आने वाले दिनों में गर्मी की प्रचंडता और तेज होने की संभावना भी है। वहीं वर्तमान में स्कूलों की कक्षाएं दोपहर 1.30 बजे तक संचालित हो रही है। उस समय का तापमान सबसे अधिकतम स्तर पर होता है और जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव होगा। जिसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से सभी कोटि के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 6:30 से 11.30 बजे तक करने की मांग डीसी और जिला शिक्षा अधिकारी से की है।

Related posts