रैयतों के छत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार! वाह रे बिजली विभाग

गिरिडीह:- बिजली विभाग की मनमानी को बयां करता एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवाडीह के ग्राम चमगडा़ निवासी नदीम अंसारी के घर की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है जिसके कारण उक्त परिवार 24 घंटे किसी बड़ी दुर्घटना को लेकर भययुक्त वातावरण में जीवन बसर कर रहा है।

 

बताते चलें कि विगत 30 मार्च को रात में आई भीषण आंधी के कारण एक पेड़ की टहनी उक्त तार पर गिरने के कारण वह तार पास में गिर गया था जो इतने दिनों के बाद भी यथावत वहीं पर पड़ा हुआ है। विभाग के लोग अबतक उक्त तार को वहां से नहीं हटाए हैं जिससे परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं।

 

परिवार के लोगों ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से करते हुए छत के ऊपर से गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार को हटाने का आग्रह किया है।

Related posts