जमशेदपुर : पुराने कोर्ट परिसर में लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसका संचालन अधिवक्ता सुनील कुमार मोहंती द्वारा किया गया। साथ ही बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने किया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं के बीच यह हर्ष और उल्लास का दिन रहा कि जमशेदपुर जिला बार संघ की चुनाव प्रक्रिया पुनः शुरू होने की संभावना देखी गई। जिसके तहत बीते 4 अआप्रैल को चुनाव कमेटी की पूर्व सदस्य ने नई कमेटी को अपना प्रभार सौंप दिया है। वहीं सभी ने दिवंगत अधिवक्ताओं को अधिवक्ता कल्याण कोष से कल्याण राशि मिलने की बात पर अपनी सहमति बताई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया है। जिसका मुख्य विषय नए अधिवक्ताओं को जिम्मेदारियां को समझाने एवं कोर्ट परिसर में मिलजुल कर काम करने की बात रहेगी। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं वरीय न्यायिक पदाधिकारी एवं राज्य बार काउंसिल और जिला बार संघ जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। मौके पर अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, नवीन प्रकाश, नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, रंजीत राम, राजकुमार दास, अखिलेश प्रताप सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, परमपति भगत, श्रेष्ठ नारायण झा, केशव कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, पंचम सिंह, आशीष दत्त, विद्युत नंदी, विनोद कुमार, इंद्रजीत मुखर्जी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...