कोयला व्यवसायियों को वाट्सअप कॉल पर धमकी

Md Mumtaz

खलारी: खलारी नयाधौड़ा निवासी कोयला कारोबारी एजाजुल अंसारी की जानकारी लेने तीन बाईक में सात अनजान युवक उसके घर पहुंचे। इसे लेकर शुक्रवार पूरे दिन क्षेत्र में फायरिंग के साथ ही तरह तरह का कयास लगाया जाता रहा। इस संबंध में एजाजुल अंसारी ने बताया कि सुबह साढ़े सात-आठ के बीच दो अनजान युवक उसके घर आए थे। उस वक्त एजाजुल घर में नहीं थे। युवकों ने एजाजुल की मां से एजाजुल के बारे में पूछा और चले गए। वहीं फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुनि विजय कुमार सिंह तथा मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविन्द कुमार एजाजुल के घर पहुंचकर जानकारी लिए। मौके पर खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की बात ना तो घर वाले बता रहे है और ना ही आसपास के लोग। उन्होने बताया कि कुछ कोयला व्यवसायियों को वाट्सअप कॉल पर धमकी दिये जाने की बात आ रही है। उन्होने कहा कि यह कार्य कोई स्थानीय असमाजिक तत्वों का लग रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगा। समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह का कोई मामला खलारी थाने में दर्ज नही कराया गया है।

Related posts