हरिद्वार से आए देवपुत्र राम तपस्वीचर्या के प्रवचन सुनने में जुट रही है भक्तों की भीड़
कतरास: अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को गुहीबांध हीरक कैम्प स्थित प्रज्ञा गायत्री मंदिर में सुबह हवन पूजन किया गया. हरिद्वार शांतिकुंज से आए देवपुत्र राम तपस्वीचार्य एवं उनके साथ आए टोली में डॉ डी पटेल,विभूति शरण, अर्पित पांडे व पवन कुमार के देख रेख में 35 जोड़ा ने दीक्षा लिया, दो बच्चों का नामकरण संस्करण हुआ, 15 बच्चों का विद्या संस्कार, एक बच्चे का मुंडन,दो बच्चे का नामकरण एक बच्चे का अन्नप्राशन आदि के अलावा अन्य कई अनुष्ठान किया गया. शाम को हरिद्वार से आए विद्वान आचार्य राम तपस्या के श्रीमुख से श्रीमद् पवन प्रज्ञा पुराण कथा एवं प्रवचन किया गया. अपने प्रवचन में उन्होंने राष्ट्र निर्माण एवं युवा जागरण पर जोर दिया. गायत्री परिवार के महिलाओं के द्वारा मंदिर एवं यज्ञ स्थल के आसपास खूबसूरत रंगोली बना कर भव्य दीपयज्ञ का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में गायत्री परिवार के महिला व पुरुष शामिल थे.