धनबाद : अप्रैल के लिए वर्षा का पूर्वानुमान। अभी जहां देश के कई राज्यों में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है तो वहीं कुछ राज्यों में अभी भी बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में वर्षा दर्ज की गई है वही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी देखी गई है। इस क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने आगे भी 9 से 12 अप्रैल एवं 13 से 14 अप्रैल के दौरान देश के कई राज्यों में अलग–अलग दिनों के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि के लिए चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उड़ीसा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्यों में अलग–अलग दिनों के दौरान कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वही मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतवानी जारी है। इसके अलावा समुद्र से सटे दक्षिण भारतीय राज्यों एवं पूर्वोतर राज्यों में भी इस दौरान बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।