कतरास: बीसीसीएल एरिया क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी के मजदूर हाजिरी बनाकर कुछ मजदूर घर तो कुछ आराम करने चले जाते है, बीसीसीएल कंपनी के मजदुर करते हैं अपना काम और बीसीसीएल से लेते हैं मुफ्त में पगार, कर्मी हाजिरी बनाने बायोमेट्रिक सिस्टम में जरूर आते हैं लेकिन 8 घंटे ड्यूटी से गायब रहकर बीसीसीएल को लाखों रुपए के लग रहे हैं चुना, कुंडली मार बाबू के आदेश से सारा खेल खेला जा रहा है जिसे बीसीसीएल को लाखों रुपए का चूना लग रहा है, लेकिन आज यह देखने के लिए मिल रहा है कि साइडिंग में कर्मियो की संख्या ज्यादा है लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम में हाजिरी बनने के तुरंत ही बाद सभी मजदूर इस तरह चंपत हो जाते हैं जैसे सिजुआ साइडिंग और कोलियरियो में मातम छा गई है, कई बड़े अधिकारी इन क्षेत्रों में औचक निरीक्षण नहीं करते हैं जिसके कारण भ्रष्टाचार से पर्दा उठ नहीं पता है, फिल्टर प्लांट हो, बिजली सब स्टेशन हो, आउटसोर्सिंग कंपनी हो , सिजूआ साइडिंग हो और कोलियरी हो तथा काटा घर हो सभी जगह में मजदूरों की संख्या जरूरत के हिसाब से है, लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम में हाजिरी बनने के बाद यह पता चलता है की बीसीसीएल में मेन पावर की कमी नही है।
बता दे की बीसीसीएल एरिया अंतर्गत पूर्व के जीएम एमएस दूत द्वारा एक महीने में 3 से 4 बार सेंसिटिव पोस्ट पर फेर बदल कर भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया था, लेकिन आज पुनः भ्रष्टाचार हावी होता दिख रहा है, ऐसे कर्मी है जो जॉइनिंग से लेकर रिटायरमेंट के करीब हैं वैसे कर्मी कुंडली मार बैठे हुए हैं, इतना ही नहीं जनरल मजदूर के पद पर रहकर सेंसिटिव पोस्ट का पद भी संभाल रहे हैं।