जमशेदपुर : मंगलवार की सुबह 9:30 बजे एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली मृतक अमरनाथ सिंह और प्रदीप सिंह गिरोह का सक्रिय शूटर किसी घटना को अंजाम देने के लिए बीते कुछ दिनों से मानगो क्षेत्र में भ्रमणशील है। जिसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में मानगो थाना अंतर्गत पुल के नीचे स्थित दुर्गा मंदिर के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा। साथ ही तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। गिरफ्तार अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल कुतू मानगो गुरुद्वारा रोड धोबी लाइन का रहने वाला है। मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी वन गोपाल प्रसाद भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी पवन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। साथ ही मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में हुए राजा सिंह हत्याकांड में भी उसकी सक्रिय भूमिका रही है। इन दोनों मामलों में वह काफी दिनों से फरार भी चल रहा था। उसपर बिस्टुपुर थाने में एक और मानगो थाने में सात आपराधिक मामले भी दर्ज है। उसने जनवरी माह में डिमना रोड के पास कार चालक से ठगी कर नगद 22000 रुपए, लैपटॉप और मोबाइल की चोरी कर ली थी। जिसके बाद मानगो थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। इसी तरह विगत 24 मार्च को अपराधी राहुल सिंह चोरी की बाइक लेकर मानगो चौक स्थित मछली बाजार के पास आया हुआ था। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी भी की थी। मगर पुलिस को देखकर यह बाइक छोड़कर फरार हो गया था। यह हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एसआई उमेश कुमार मोदी व विवेक कुमार पंडित, एएसआई मो. औरंगजेब व किष्टो माझी, आरक्षी 242 दिलीप कुमार उपाध्याय और आरक्षी 625 बलराम गोप समेत अन्य शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...