जमशेदपुर : कदमा बाजार बीना पानी नर्सिंग होम के पास स्थित हनुमान वाटिका परिसर में बने मंदिर के ठीक सामने मंगलवार की देर रात्रि चोरी छुपे विशालकाय एडवर्टाइजिंग होर्डिंग स्ट्रक्चर लगा दिया गया। वहीं बुधवार की सुबह जब लोगों की इसपर नजर पड़ी तो इसकी शिकायत जमशेदपुर अक्षेस विभाग से की गई। जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मंदिर के लोगों से मालिक का पता लगाने की कोशिश भी की। मगर कुछ भी पता नहीं चला। वहीं होर्डिंग का आधा हिस्सा मुख्य सड़क के बीचों बीच है और जो सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी चिंता का विषय है। साथ ही इससे भविष्य में बड़ी दुघर्टना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सबसे जरूरी बात यह है कि कदमा बाजार मुख्य सड़क से होकर दुर्गा पुजा प्रतिमा विसर्जन और रामनवमी जुलूस का झंडा भी गुजरता है। और तो और रामनवमी जुलूस का झंडा कुछ ही दिनों में निकलने वाला है और जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहते हैं। अगर ऐसे में होर्डिंग के कारण कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन या विभाग कब तक इसपर कार्यवाही करती है। या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाता है।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...