मेले के लिए पिंक टॉयलेट एवं पानी टैंकर की मांग किया
बड़कागांव : रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सिन्हा से मिलकर रामनवमी में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त नैंसी सिन्हा ने सर्वप्रथम महासमिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा को शुभकामनाएं दी एवं बड़कागांव की हाल-चाल लिया. विवेक कुमार वर्मा ने उपायुक्त नैंसी सिन्हा को बताया कि बड़कागांव में नवमी का जुलूस महावीर झंडे के साथ निकलता है. बड़कागांव दैनिक बाजार में भव्य मेले का आयोजन होता है. अपार भीड़ उमड़ती है. विजयदशमी की रात झांकी के साथ 12 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा, जो एकादशी के देर शाम तक जुलूस संपन्न होगा. ऐसी स्थिति में बड़कागांव में पिंक टॉयलेट, पेयजल के लिए पानी टैंकर, एवं बिजली नियमित देने की मांग की.