बिस्टुपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे सिटी मैनेजर से भिड़े व्यापारी 

– पुलिस और होमगार्ड जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल रोड में शुक्रवार की दोपहर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने सोंथालिया भवन पहुंचे जमशेदपुर अक्षेस विभाग के सिटी मैनेजर रवि भारती के साथ व्यापारियों द्वारा धक्का मुक्की करने के बाद पुलिस और होमगार्ड जवानों ने व्यापारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की पूर्व सूचना या नोटिस उन्हें नहीं दिया गया था और आज अचानक आकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी।जिसके तहत चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह व्यवसायी सुरेश सोंथालिया के भाई महेश सोंथालिया समेत अन्य व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए सिटी मैनेजर से ही भिड़ गए। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड जवानों ने सोंथालिया समेत अन्य कई व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद व्यवसायी घटना के विरोध में थाने पर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बताते चलें कि बीते दिनों पूर्व राकेश झा नामक व्यक्ति की पीआईएल पर संज्ञान लेते हुए झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची थी। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम ने साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिसमें टीम ने शहर में बड़े पैमाने पर नक्शा विचलन पाया। वहीं आज जमशेदपुर अक्षेस विभाग की कार्रवाई कहीं न कहीं न्यायालय के आदेश के आलोक में नजर आ रही है। क्योंकि न्यायालय से याचिकाकर्ता ने यह गुहार लगाई थी कि शहर में लगातार नक्शा विचलन कर कुछ वर्षों से लगातार बड़े बड़े व्यवसायिक भवनें बनाई जा रही हैं और जहां पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। साथ ही पूर्व में निर्मित शहर के कई भवनों का उदाहरण भी दिया था। जहां पार्किंग स्थल का व्यवसायिक उपयोग किया जा चुका है। शहर के बिष्टुपुर, साकची, मानगो, उलीडीह, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, सीतारामडेरा समेत कई अन्य क्षेत्रों में ऐसे दर्जनों भवन हैं। जहां आज भी बिना पार्किंग स्थल के बड़े-बड़े अपार्टमेंट और मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाएं जा रहें हैं। ऐसे में जब आवासीय और व्यवसायिक भवनों का निर्माण होता है। तब संबंधित विभाग से नक्शा भी पारित करवाया जाता है। वहीं निर्माण के समय नियमों को ताक पर रख दिया जाता है।

Related posts