धनबाद: कतरास के रानी बाजार एवं राजेंद्र नगर में पांचवे दिन झमाडा का सप्लाई पानी मिलने से लोगों में खुशी देखी गई. 4 दिन से पानी नहीं खुलने से वहाँ के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. बताते चलें की कतरास राजेंद्र नगर में 4 दिन से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण वहां के लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद झमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव अपने अधिकारीयों संग पहुंच कर पाइपलाइन का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया था कि जल्द पानी दिया जाएगा. लेकिन शनिवार को पानी नहीं खुलने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने पानी नहीं खुलने की सुचना टेलीफोन के माध्यम से झमाडा के अधिकारी को दिया. सूचना के बाद माडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा एवं कार्यालय प्रभारी उपाध्याय रजनीश रानी बाजार मोड पहुंचे और पाइप लाइन का निरीक्षण किया. वहां मौजूद लोगों ने कहकि जब से राजेंद्र नगर जाने वाले पाइप लाइन में व्हील वाल्ब लगा है तब से हमारे यहां पानी नहीं गिर रहा.इससे पहले वहां पानी गिरता था. इसके बाद दोनों अधिकारी छाताबाद पुल के पास 10 इंची पाइपलाइन एवं 24 इंची पाइप का निरीक्षण किया और अपने कर्मचारियों से कहा कि पाइपलाइन का जल्द मरम्मती कर लीकेज को बंद करने का निर्देश दिया. इसके अलावे अधिकारों ने बताया कि इसकी वास्तविक जानकारी वरीय अधिकारी को देंगे ताकि जल्द से जल्द यहां पानी का समस्या का निदान किया जा सके. रविवार को राजेंद्र नगर में पानी खुलने से लोगों में खुशी की लहर देखी गई.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...