जमशेदपुर : लोकसभा आम चुनाव के सफल संपादन में बीएलओ की भूमिका एवं उनके दायित्वों को लेकर बिस्टुपुर सर्किट हाउस स्थित एक्सएलआरआई सभागार में मंगलवार दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पहली पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला एवं 46-पोटका विधानसभा क्षेत्र की बीएलओ और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं डीडीसी मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक पंचायती राज डॉ रजनीकांत मिश्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रशिक्षणार्थियों को दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम चुनाव कराने और मतदाता सूची की सत्यता सुनिश्चित करने समेत चुनाव में बीएलओ की भूमिका से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई। दिव्यांग एवं 85 प्लस के मतदाताओं को चुनाव के दिन होम वोटिंग से मतदान के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई। सभी बीएलओ को परमानेंट शिफ्टेड मतदाताओं की सूची तैयार करने का निर्देश भी दिया गया। एबसेन्टी वोटर, इलेक्शन ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदाता, पोस्टल बैलेट से मतदान करने आदि को लेकर जानकारी भी दी गई। मतदान करने में जो मतदाता अधिक उम्र एवं दिव्यांगता के कारण सक्षम नहीं है। उन्हें चिन्हित कर बैलेट पेपर के माध्यम से होम वोटिंग कराने से संबंधित निर्देश भी किया गया। सभी बीएलओ को छूटे हुए योग्य मतदाताओं का फार्म-6 भरवाते हुए 20 अप्रैल तक उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा घर-घर मतदाता सूची वितरण की कार्ययोजना पर चर्चा भी गई गई। साथ ही मतदान के दिन बूथ पर रहकर सुव्यवस्थित तरीके से मतदान संपन्न कराने से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस बार के चुनाव में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक दिन भर मतदान की सुविधा को लेकर अपने स्तर से लोगों के बीच प्रचार प्रसार का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी बीएलओ को बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बीएलओ इस चुनावी प्रक्रिया में प्रशासन के लिए सबसे मजबूत स्तंभ हैं। एक-एक मतदाता की जानकारी आप लोगों के पास होती है। सुयोग्य मतदाता जो बूथ पर आकर मतदान करने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें होम वोटिंग के माध्यम से सहयोग करें। दिव्यांग, गर्भवती या अन्य बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी रखें और बूथ तक लाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिससे जिला का शत प्रतिशत मतदाता मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकें।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...