संजय सागर
बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के हरली रामनवमी मेला में जन सैलाब उमड़ा. दर्जनों गांव से दर्जनों गांव एवं अखाड़ों से महावीरी झंड़ा के साथ जुलूस की शकल में मेला स्थल में मैं पहुंचे.
विभिन्न समितियां द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया गया. जिसे पुजा समिति हरली द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. रामनवमी पूजा समिति हरली की ओर से मेले की निगरानी मंच के माध्यम से की गई जिसकी अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष राम सुंदर दांगी व संचालन संयोजक मण्डल अध्यक्ष उमेश दांगी ने किया.
त्यौहार को शांतिपूर्वक हर्षो उल्लास के साथ मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैत रही .
कहां-कहां लगी है सीसी कैमरा
प्रखंड के संवेदन एवं अतिसंवेदनशील दर्जनों स्थानों पर जिला प्रशासन के निर्देशन में एनटीपीसी की ओर से दर्जनों स्थल पर सीसी कैमरा लगाकर निगरानी की गई.
सीसी कैमरा हरली रामनवमी मेला स्थल, बादाम मस्जिद चौक, अखाड़ा चौक, मस्जिद स्थल चोपदार बलिया, महुदी, बड़कागांव मस्जिद चौक, काली मंदिर चौक, पंडित मोहल्ला बड़कागांव, मुख्य चौक, बसंती दुर्गा पूजा स्थल शामिल है . एसडीपीओ कुलदीप कुमार एवं बीडीओ जितेंद्र मंडल व अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी बालेश्वर राम एवं थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह बड़कागांव क्षेत्र में गश्ती करते रहे.मेले में प्रखंड के मोतरा, चपरी, जोराकाठ, सेहदा, गाली, बलोदर, राउतपारा, बादम, महगाई कला, महुगाई खुर्द, गोसाई बलिया, गंगादोहर, विश्रामपुर, चंदौल, पुंदौल, सांढ़ , छपेरवा, सोनपुरा, तलसवार, पिपराडीह, शिवाडीह, समेत दर्जनों गांव का जुलूस पहुंचा.
मेल को संपन्न कराने में मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कोशिला देवी, महासमिति अध्यक्ष रामसुंदर दांगी, सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर महतो, संगठन मंत्री त्रिवेणी महतो, संयोजक मंडल अध्यक्ष उमेश दांगी, मुकुटधारी महतो, महेंद्र महतो, बिगेश्वर महतो, सुरेश दांगी, भुनेश्वर महतो, पुजारी सबूर महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, कार्तिक उर्फ दिनेश महतो, बासमती कुमारी, नरेश कुमार, भागिनाथ महतो, केशव नाथ महतो, किसुन महतो के साथ-साथ पूजा समिति के सदस्य एवं महलदारों का सराहनीय योगदान रहा.