भुरकुंडा कोयलांचल में रामभक्तों ने निकाला झांकी, करतब दिखाए
भुरकुंडा: रामनवमी महापर्व के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा कोयलांचल का क्षेत्र राममय हो गया। चारों महावीरी झंडों से पटा हुआ था। क्षेत्र के चैनगडा गांव में रामनवमी को लेकर मंदिरों में पूजा हुई। शाम को भुरकुंडा रामनवमी मैदान में लादी, कुरसे, चिकोर, मतकमा, देवरिया, महुआ टोला, सयाल मोड़, हनुमान गढी सहित अन्य जगहों के द्वारा आकर्षक झांकी लाई गई। साथ ही रामभक्तों ने एक से बढ़कर कलाबाजी दिखाई। पूरा कोयलांचल राममय हो गया। जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से क्षेत्र गुंज्यामान होता रहा। इधर भदानीनगर के चैनगडा के दुर्गा मंदिर टोला, नवा टोला, तुरी टोला, नीचे टोला, महतो टोला, करमाली टोला, ऊपर टोला, दाड़ी टोला, शिव मंदिर टोला और ठाकुर टोला के लोगों में अपने-अपने महावीरी झंडों को लेकर गांव का भ्रमण किया। जहां पर ग्रामीण महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद टोले के लोग शिव मंदिर टांड़ पहुंचे जहां पर अपने-अपने हैरत अंगेज कला का प्रदर्शन किया। साथ ही लाठी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बेहतर झांकी वालों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर एसडीपीओ बिरेंद्र राम, भुरकुंडा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक,प्रदीप मांझी, मनोज राम, बिजयंत कुमार, योगेश दांगी, सतीश मिश्रा, मुकेश राउत सहित अन्य मौजूद थे।