बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सांढ छपेरवा में यज्ञ समिति की ओर से लोकहित अधिकार पार्टी हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी कुंज बिहारी साहू एवं लोकसभा प्रभारी रामविलास साव को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही हरली, खरांटी, डोकाटांड़, नापोखुर्द मेला एवं गोसाई बलिया झांकियां का निरीक्षण किया और शांति पूर्वक मेला रामनवमी त्योहार मनाने का निर्देश दिए।
संचालन समिति के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से धर्म की रक्षा के लिए हवन कुण्ड में आहुति दे रहे हैं। ठीक उसी प्रकार इस देश और संविधान की रक्षा के लिए संवैधानिक हक अधिकार नि:शुल्क शिक्षा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय के लिए हम लोगों को तन मन धन से स्थानीय नेता कुंजबिहारी साहुजी के साथ होने की जरूरत है।