श्री अग्रसेन स्कूल में मनाया गया वर्ल्ड हेरिटेज डे

विरासतों को बचाना वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेवारी : एसके चौधरी

 

भुरकुंडा: श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को हेरिटेज डे मनाने के महत्व से अवगत कराया गया। उनके बीच हेरिटेज पर आधारित पेंटिंग, भाषण और क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता कराई गई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक एकेडमिक एसके चौधरी ने कहा कि किसी भी देश के लिए उसकी धरोहर उसकी अमूल्य संस्कृति होती है। किसी भी देश की पहचान, उसकी सभ्यता की जानकारी इन्हीं धरोहरों से पता चलती है। हेरिटेज डे मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। उन्होंने कहा कि विरासत अतीत का खजाना है। आनेवाली पीढ़ी के लिए इसका संरक्षण करना वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है। अपनी ऐतिहासिक इमारतों, संस्कृति, धरोहरों और स्मारकों की खूबसूरती को बरकरार रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये इमारतें या धरोहर हमें हजारों वर्ष पहले के इतिहास की झलक दिखाती हैं. इन्हें बचाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को इनके महत्व के बारे में बता सकते हैं.शिक्षिका साधना सिन्हा ने कहा कि आज ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण धरोहरों को कई तरह से नुकसान पहुंच रहा है. प्रदूषण, अम्लीय वर्षा, देखभाल का अभाव, लोगों द्वारा घूमने के दौरान दीवारों पर लिख देने आदि के कारण इनकी खूबसूरती प्रभावित हो रही है। बताया कि भारत में 3691 हेरिटेज हैं। जिसमें से 40 को यूनेस्को ने अपनी लिस्ट में रखा है। उन्होंने ताजमहल, लाल किला, कुतुबमीनार, बुलंद दरवाजा, हवा महल आदि के बारे में बताते हुए कहा कि इन हेरिटेज का देश की जीडीपी में भी पर्यटन के रूप में योगदान होता है।

क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में अंकित चौधरी, शुभम सिंह, अदिति कुमारी, सानिया परवीन, संजीव कुमार मेहता, सुमित मुंडा विजयी घोषित किये गए।

Related posts