जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सिविल कोर्ट स्थित जिला बार एसोसिएशन के पास बने पार्क को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद अधिवक्ताओं का आक्रोश गुरुवार को फूड पड़ा। इस दौरान अधिवक्ताओं का कहना था कि बार एसोसिएशन को बिना जानकारी दिए छुट्टी के दिन पार्क को तोड़ दिया गया। साथ ही अधिवक्ताओं ने कहा कि दो माह पूर्व विधायक सरयू राय के निधि से 15 लाख की लागत से उक्त पार्क का निर्माण किया गया था। यहां आने वाले क्लाइंट के साथ-साथ अधिवक्ता भी बैठते थे। मगर ई-कोर्ट काउंटर बनाने के नाम पर इसे तोड़ दिया गया। यह अधिवक्ताओं के अधिकार के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसे हम होने नहीं देंगे। वहीं अधिवक्ताओं की मांग पर जिला जज ने मौके पर पहुंचकर स्थिति से अवगत भी हुए। वहीं अधिवक्ताओं का कहना था कि न्यायालय परिसर में खाली स्थल है और जहां पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। मगर आज तक पूरा नहीं हुआ। जबकि बनाए गए पार्क को तोड़ दिया गया। अगर रिकॉर्ड काउंटर बनाना ही था तो उसे खाली स्थान पर बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा ना कर पार्क को तोड़ दिया गया। जो काफी अफसोस जनक है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...