– महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर किया लोगों को जागरूक
जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल और अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार ओलीडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र की एसएचजी महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाने के साथ-साथ शपथ एवं रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान मोहल्ले के एक-एक घर में पहुंचकर नाॅक करते हुए वोट देने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। बताते चलें कि लोकसभा आम निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें आस-पास के मोहल्ला वासियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई। इसी तरह सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई। और तो और जागरूकता रैली के दौरान मोहल्ले वासियों को जागरूक करने के लिए नारा भी लगाया गया। वहीं 200 से अधिक मोहल्ले वासियों के मोबाइल पर जागरूकता मोबाइल स्टीकर भी चिपकाया। चुनाव का पर्व देश का गर्व को लेकर महिलाओं ने हाथ में मेहंदी लगाकर जागरूक करने का कार्य किया। मौके पर सीओ नंदी पूर्ति, पुष्पा टोप्पो, सीआरपी होली कालुंडिया, मनोरमा महाकुड़, ममता समेत अन्य महिला समिति के सदस्य एवं आस-पास के लोग मौजूद थे।