कहा कि आगे पढ़ाई कर सिविल सर्विस की करूंगी तैयारी
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के तलसवार निवासी रंजीत कुमार की रिया कुमारी 487 अंक लाकर झारखंड टॉप 10 में आठवां स्थान प्राप्त की है. रिया कुमारी को मुखिया गीता देवी , पिता रंजीत कुमार महतो, रीना देवी बड़े पिता संजय महतो, समेत दादा दादी ने मुंह मीठा कराया और उन्हें बधाई दिया . साथ ही विधायक अंबा प्रसाद, प्रमुख फुलवा देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार प्लस टू हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह ने भी शुभकामनाएं व्यक्त किया है. यह बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा है. इसका सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश में 99 अंक है. सोशल साइंस में 98 , हिंदी में 97, गणित में 95 अंक है. रिया कुमारी ने बताया कि मैं आगे पढ़ाई करके सिविल सर्विस की तैयारी करूंगी .उसने बताया कि घर में मेरी मां रीना देवी और पिता रंजीत कुमार स्कूल में शिक्षक पढ़ाई करने में बहुत मदद करते हैं. रिया की सफलता पर शिक्षक अशोक कुमार राम, राजेश रंजन गुप्ता ने भी बधाई दी है.