जमशेदपुर : बीते दिनों गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में आदित्य बिरला और टीवीएस कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। साथ ही फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया। जिसमें 5 छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह टीवीएस एवं आदित्य बिरला कंपनी में सुनिश्चित की। वहीं पश्चिम बंगाल खड़कपुर स्थित आदित्य बिरला द्वारा डिप्लोमा मेकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के फाइनल इयर के 4 छात्रों राजकुमार सिंह, श्याम साईं हर्षित, जानवी सिंह और राखी का 3.3 लाख के पैकेज पर चयन किया। इसी तरह बैंगलोर स्थित टीवीएस कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन टूल एंड डी इंजीनियरिंग से सुप्रिया सिंह को 3.80 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। इस दौरान रिटेन टेस्ट से शुरू हुई चयन प्रक्रिया के साथ साथ छात्रों की तकनिकी क्षमता एवं व्यक्तिगत प्रतिभा को भी परखा गया।वहीं छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवांवित है। जिसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने भरपूर सहयोग भी किया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उप-प्राचार्य रमेश राय, दीपक ओझा, सुमन कुमार, नकुल कुमार, लक्ष्मण सोरेन, मंजर, अजीत कुमार और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...