जुगसलाई वासियों ने पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका में दिया धरना

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में गर्मी का मौसम आते ही पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। साथ ही लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगते हैं। ऐसा ही नजारा शहर के कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में शहर वासियों के लिए पानी एक बड़ा मुद्दा साबित हो सकता है। वहीं बीते दिनों मानगो वासियों ने पानी के लिए वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी। ऐसा ही एक नजारा शनिवार को जुगसलाई में देखने को मिला। जिसके तहत पानी की समस्या को लेकर सफिगंज मोहल्ले के लोग जुगसलाई नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान बस्तीवासी “पानी नहीं तो वोट नही” के नारे भी लगा रहे थे। वहीं बस्तीवासियों का कहना था कि बस्ती में बीते 45 दिनों से पानी नहीं है। हालांकि नगरपालिका द्वारा टैंकरों से पानी की सप्लाई भी की जा रही है। मगर वह लोगों के लिए काफी नहीं है। वे हर माह पानी का टैक्स भी देते है। बावजूद इसके उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे बस्ते से सैकड़ों परिवार को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बस्ती वासी होली, नवरात्री और रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गए। जबकि कई बार इसकी शिकायत डीसी के साथ साथ पीडब्लुडी अधिकारियों से भी की गई। मगर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद सभी ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। वहीं धरना के बाद बस्ती के लोगों ने नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, पीडब्ल्यूडी और जुगसलाई थाना प्रभारी के साथ बैठक भी की। जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शाम 5.30 बजे तक सभी के घरों में किसी भी तरह पानी की सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा। मगर आश्वासन मिलने के बाद भी बस्ती वासी धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक पानी की सप्लाई शुरु नहीं हो जाती वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

Related posts