पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध, युवकों से चर रही पूछताछ
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 1 स्थित गांधी बस्ती के पास देर रात्रि लगभग 1 बजे स्कूटी सवार दो आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद गोली चालन की घटना को अंजाम दिया। जिसमें बस्ती के रहने वाले जितेन प्रमाणिक उर्फ बोटु और सूरज कर्मकार घायल हो गए। वहीं घटना के दौरान एक गोली जितेन के कमर को छुते हुए निकल गई। वहीं दूसरी गोली सूरज के पैर में जा लगी। साथ ही मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। मगर रात होने के कारण उन्हें जानकारी नहीं मिल सकी। जबकि रविवार की सुबह घायल दोनों युवक खुद से थाने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस को दिया। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज होने के बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। वहीं डीएसपी टू निरंजन तिवारी और कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया। मामले में बताया जा रहा है कि घायल युवक जितेन और सूरज देर रात्रि अत्यधिक गर्मी लगने के कारण गांधी बस्ती स्थित घर से बाहर टहल रहे थे। इसी बीच स्कूटी सवार दो बाहरी युवकों से उनका विवाद हो गया। चुंकि बस्ती में रवि रजक नामक युवक अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री करता है और जिसके कारण बस्ती में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं बस्ती के अन्य लोगों ने भी दोनों युवकों को समझाने की कोशिश की। मगर वे नहीं माने और थोड़ी देर में आने की बात कहकर चले गए। लगभग आधे घंटे बाद दोनों युवक वापस आए और टेंपो में बैठे जितेन और सूरज पर दो राउंड फायरिंग कर क्रिकेट स्टेडियम मेन रोड की तरफ फरार हो गए। इधर पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। उनका कहना है कि अगर घटना रात में घटी तो घायलों ने इसकी सूचना क्यों नहीं दी। दूसरी तरफ सुबह खुद से युवक खोखा और गोली लेकर थाने पहुंच गए। फिलहाल पुलिस घायल युवकों से पूछताछ कर रही है।