टंडवा : तपती तपिश के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति से टंडवा वासी त्रस्त है । टंडवा वासियों को चौबीस घंटे में औसतन पन्द्रह घंटे विद्युत आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं समेत ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंडवा में दिन भर विद्युत आपूर्ति नहीं के बराबर होती है। यह भी आरोप है कि यहां दिन मे बिजली दो ढाई घंटे के अंतराल पर कुछ देर के लिए आती है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को 33 केवी केरेडारी से टंडवा की बीस घंटे पांच मिनट विद्युत आपूर्ति की गई। जिसमे ग्यारह केवी टंडवा फीडर को सोलह घंटे पांच मिनट, उड़सू फीडर को तेरह घंटे चालीस मिनट, राहम फीडर को पन्द्रह घंटे पचास मिनट तथा लरंगा को 15 घंटे 50 मिनट बिजली आपूर्ति की गई। जबकि 20 अप्रैल को 33 केवी केरेडारी से टंडवा सबस्टेशन को बीस घंटे पचास मिनट बिजली मिली । जिसमें 11 केवी टंडवा को 16 घंटे, उड़सू फीडर को 06.40 घंटे, राहम फीडर को 08. 30 घंटे तथा लरंगाफीडर को 16.30 घंटे बिजली आपूर्ति की गई। बहरहाल अनियमित विद्युत आपूर्ति व प्रचंड गर्मी से टंडवा वासी त्रस्त है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...