बड़कागांव: लोकहित अधिकार पार्टी के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार श्री कुंज बिहारी साहू बड़कागांव विधानसभा के विभिन्न गांवों में अपने जन जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चेपा खुर्द पहुंचे जहां शंम्भू साहू की सुपुत्री सुरभि कुमारी एवं स्वर्गीय बालेश्वर साहू एवं मो० माधो देवी की सुपुत्री काजल कुमारी की शादी समारोह में शामिल होकर अपने आशीर्वचनों से अलंकृत किया एवं सुकन्याओं को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत के विषय में बताया कि विवाह होने के बाद भी पढ़ाई जारी रखते हुए संवैधानिक हक अधिकार पानें का प्रयत्न करें।
हजारीबाग लोकसभा प्रभारी श्री रामविलास साव ने कहा कि कुंज बिहारी साहू गरीब जरूर है पर गरीब वंचित शोषित उपेक्षित कमजोर पीड़ित विस्थापित लोगों के लिए दरियादिली दिखाते हैं। सभी के सुख-दुख में शामिल रहते हैं।
उपस्थित महिला पुरुषों ने स्वागत किया और सराहना करते हुए लोकहित अधिकार पार्टी का चुनाव चिन्ह सेब छाप पर वोट देने का संकल्प लिया। मौके पर कृष्ण कुमार, राजन कुमार, शम्भू कुमार साहू, कुलदीप कुमार, जुगेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, शिव साहू, परमेश्वर साहू, उर्मिला कुमारी, शीला देवी, शांति कुमारी, माधव देवी, बालमती देवी, तेतरी देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।