लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीसी और एसएसपी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जमशेदपुर : सदर प्रखंड के कीताडीह पंचायत स्थित ईवीएम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वेयर हाउस में ईवीएम संग्रहित बंद कमरे का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, अग्निशमन यंत्र, डबल लॉक सिस्टम, तैनात सुरक्षा बल व लॉग बुक का अवलोकन कर सभी जरूरी व्यवस्था की जांच की गई। वहीं निरीक्षण के क्रम में डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशित मानकों के आलोक में वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र व पंप हाउस की भी जांच की गई। वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र समेत परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर एसपी सिटी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, डीटीओ धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम, डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts