मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में बीती रात इलाज के दौरान एक साधु महात्मा उम्र 50 वर्ष की मौत हो है।इस संबंध में सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया की कुछ दिन पहले साधु महात्मा को किसी व्यक्ति के द्वारा घायल अवस्था में मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के बाद भी साधु महात्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।इसी बीच मंगलवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गर्मियों ने बताया कि इस घटना की जानकारी शहर थाना के पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।