जल यात्रा के साथ सात दिवसीय तेलयाडीह मे शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में बुधवार को शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय महायज्ञ बुधवार को शुरू हो गयी। इस दौरान भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसकी शुरुआत गाजे-बाजे के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण से शुरुआत हुई । जहां 2100 महिलाऐ कलश यात्रा मे शामिल हुई । कलश यात्रा मिश्रौल बाजार, पचम्बा, नावाडीह, पनहिया होते हुए बड़की नदी पहुंची । वहीं यज्ञाचार्य जयनंन्द मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान जिप सदस्या देवंती देवी, बनवारी साव, मुखिया महावीर साव, इन्ददेव साव, विनय कुमार, गुलाब साव सहित अन्य कलश यात्रियों को विधिवत पूजा अर्चना कर शुद्ध गंगाजल भरवाकर तेलियाडीह बस्ती होते हुए यज्ञ मंडप मे स्थापित किया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद कलश को विधि विधान के साथ यज्ञ मंडप में स्थापित किया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय भोलेनाथ, जय हनुमान की जयकारें से पुरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया । इस मौके विधायक किशुन कुमार दास, उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, मनोज चंद्रा, सुरेश यादव, दुलार साव, पूर्व मुखिया गजेन्द्र कुमार, प्रयाग राम, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, सुबोध कुमार, गुड्डू सिंह, रामेश्वर राणा, समेत कई लोग शामिल थे।

Related posts