कतरास : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत वेस्ट मोदीडीह परियोजना के 40 नंबर पार्किंग स्थल के पास सीआइएस एफ की टीम ने मंगलवार को छापामारी कर डीजल चोरी करते हरिप्रसाद मांझी को पकड़ा। हरिप्रसाद होलपैक ऑपरेटर हैं। टीम ने उसे एक गैलन में भरकर रखे 27 लीटर डीजल व दो खाली गैलन के साथ पकड़ा है। टीम ने कर्मी को तेतुलमारी थाना के सुपुर्द कर दिया। इधर बल के उप निरीक्षक कुंदन साहनी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायालय ले गई, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। निरीक्षक ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की ग ई। छापामारी के दौरान पांच लोग गैलन को छोड़कर वहां से भाग निकले, जबकि होलपैक ऑपरेटर पकड़ा गया।
मोदीडीह परियोजना से होलपेक ऑपरेटर ही डीजल चोरी कराने में लगा है
