मतदाताओं का मूड

पहली बार लोकसभा चुनाव का वोट करने के लिए उत्साहित है मतदाता

संजय सागर
_____

बड़कागांव :बड़कागांव प्रखंड के पहली बार लोकसभा चुनाव का वोट देने वाले मतदाता इस बार वोट देने की लिए काफी उत्साहित है. इनका मूड सकारात्मक दिख रही है. पहली बार वोट देने वाले मतदाता बी एल ओ से अपने नाम जुड़वाने एवं संशोधन करवाने में काफी व्यस्त नजर दिख रहे हैं. ऐसे मतदाताओं से प्रभात खबर ने प्रतिक्रिया ली है. बड़कागांव निवासी बसंत कुमार बादल का 18 वर्षीय पुत्र आर्यन बादल पहली बार लोकसभा चुनाव का वोट करेगा. बादल का कहना है कि वोट करना हमारा मौलिक अधिकार है. धूप हो या बरसात हो मैं हर हाल में वोट करूंगा. बादल का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अब तक पुस्तकालय के लिए घोषणा पत्र में अंकित नहीं किया गया है. इसलिए मेरे अनुसार से पुस्तकालय एवं बिजली चुनावी मुद्दा बने.
डोली कुमारी (उम्र 24 वर्ष) अंबेडकर मोहल्ला की रहने वाली है. लोकसभा चुनाव का पहली बार देगी काफी उत्साहित है. यह कहती है कि हर हाल में मैं वोट करूंगी .उनके अनुसार मुख्य चुनावी मुद्दा शिक्षा स्वास्थ्य एवं गंदगी को दूर करना है .नवीन रंजन पहली बार लोकसभा का वोट देंगे. इनका मानना है कि हजारीबाग में प्रदूषण चुनावी मुद्दा बने. गुरु चट्टी निवासी पिंटू कुशवाहा की पत्नी प्रीति कुमारी पहली बार लोकसभा चुनाव का वोट देने के लिए उत्साहित है.इनका कहना है कि बड़कागांव में हर दिन हर घंटे सड़क जाम होती रहती है. इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाए. बड़कागांव के सांढ पंचायत निवासी आनंद कुमार राज की पत्नी अंजू कुमारी पहली बार वोट देने के लिए उत्साहित है.उनके अनुसार बड़कागांव में विस्थापन, प्रदूषण, नियमित बिजली, कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार चुनावी मुद्दा बने. शिवांगी कुमारी पहली बार लोकसभा चुनाव के वोट देगी.इनका मानना है कि वोट करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. हमारे वोट से लोकतंत्र का निर्माण होगा .उनके अनुसार प्रदूषण मुख्य चुनावी मुद्दा बने.

Related posts