मेदिनीनगर : 26.04.2024 को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि सगालिम बस स्टैन्ड के पास रोहित पान दुकान तथा उपेन्द्र पान दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भण्डारण कर बिक्री किया जा रहा है। इसकी सुचना वरिय पदाधिकारी को दिया गया। वरिय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं छापामारी दल के साथ सगालीम बस स्टैन्ड स्थित रोहित पान दुकान तथा उपेन्द्र पान दुकान में विधिवत छापामारी किया गया तो उक्त दोनों दुकानों से भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्ति सुची बनाकर जप्त किया गया।
उक्त संबंध में पांकी थाना कांड सं0-48 / 2024, दिनांक- 26.04.2024, धारा-290/34भा0द0वि0 एवं 47a उत्पाद अधिनियम दर्ज कर रोहित पान दुकान तथा उपेन्द्र पान दुकान के संचालक को अवैध शराब बिक्री करने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार करते हुए दिनांक- 27.04.2024 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी
रोहित पान दुकान सेः-
(1) किंगफिशर कंपनी का 650 ML वाला बीयर बोतल 19 पीस
(2) गॉड फादर कंपनी का 650 ML वाला बीयर का बोतल 12 पीस
(3) B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 750 ML वाला शराब का बोतल 02 पीस
(4) रॉयल स्टैग कंपनी का 750 ML वाला शराब का बोतल -01 पीस
(5) इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 ML वाला शराब का बोतल-13 पीस
(6) B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 375 ML वाला शराब का बोतल 07 पीस
(7) रॉयल स्टैग कंपनी का 180 ML वाला शराब का बोतल 13 पीस, कुल-67 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद किया गया।
उपेन्द्र पान दुकान के फ्रिज से
(1) किंगफिशर कंपनी का 650 ML वाला बीयर बोतल 11 पीस
(2) गॉड फादर कंपनी का 500 ML वाला केन बीयर का बोतल – 01 पीस
(3) B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 375 ML वाला शराब का बोतल 05 पीस
(4) रॉयल स्टैग कंपनी का 180 ML वाला शराब का बोतल -01 पीस
(5) इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 ML वाला शराब का बोतल-02 पीस
(6) B7 स्टर्लिंग रिजर्व कंपनी का 180 ML वाला शराब का बोतल 02 पीस
(7) इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 180 ML वाला शराब का बोतल-04 पीस, कुल 26 पीस (बीयर एवं अंग्रेजी शराब) बरामद किया गया
गिरफ्तारी
1. रोहित कुमार सिहं, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता-राजकुमार सिहं
2. उपेन्द्र कुमार, उम्र करीब 34 वर्ष, पिता-राजनाथ राम, दोनो ग्राम-सगालीम, थाना-पांकी, जिला-पलामू ।
छापामारी दल
पांकी थाना पुलिस..