गोमो : डिनोबली स्कूल गोमो में शनिवार की शाम 2023 – 24 का अचीवर्स नाइट काफी धूमधाम मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हाल में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए फादर जेम्स प्रिंसिपल ने बताया कि आज हमारे डिनोबली स्कूल गोमो में अचीवर्स नाइट प्रोग्राम का आयोजन हुआ है। जिसके मुख्य अतिथि सी. एस. फ्रांसिस कोड़ाडीह के प्रिंसिपल थे। इस अवसर पर जीतपुर पंचायत के मुखिया जाबिर अंसारी भी मौजूद थे। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सारे सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों एवं अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई। हमारे स्कूल में पढ़ाई के साथ बच्चों के बीच कल्चर्स प्रोग्राम, स्पोर्टस, गेम्स आदि होते रहते हैं। हमारा मानना है की पढ़ाई के साथ ऐसे प्रोग्रामों का होना भी बहुत जरूरी है।
फादर फ्रांसिस बोदरा ने कहा कि हमारे स्कूल में पिछले वर्ष जो छात्र छात्राओं ने कुछ अच्छा कर जो उपलब्धियां हासिल की है उन्हें आज पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया है। प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान काफी सराहनीय रहा है।