कतरास: काकों प्रधान कार्यालय में बाघमारा के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ो युवाओ ने सुरज महतो के विचारों पर आस्था रखते हुए जन शक्ति दल का सदस्यता ग्रहण किया संगठन के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी ने सभी लोगो को संगठन में शामिल करते हुए कहा आप लोगों का जिस तरह भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं आप युवाओ का भरोसा और विश्वास पर हमेशा खड़ा रहुगा।
बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सह जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो महुदा हाथुडीह शादी समारोह में शामिल हुवा.महुदा हाथुडीह निवासी स्वर्गीय भोला सिंह के पुत्री आयुष्मति कुमारी निशा के विवाह समारोह महुदा मोड़ शिव मंदिर मैं शामील हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो। श्री महतो ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीये।