सिमरिया: सिमरिया चौराहा पर 1995 में स्थानीय विधायक और तत्कालीन वन पर्यावरण मंत्री ईश्वरी राम के सौजन्य से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिमा स्थापित होने के बाद सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अलावे 15 अगस्त और 26 जनवरी को सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद ही झंडोत्तोलन की परंपरा शुरू की गई थी । सिमरिया पहुंचने वाले किसी भी राजनेता या किसी आंदोलन के पूर्व प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की परंपरा बन गई थी। चौराहे पर प्रतिमा रहने के कारण कई बार भयानक दुर्घटना होते-होते बच्चा। इस बीच 4 अप्रैल 2024 को एक द्रुत गति से आ रहे हाईवा ने प्रतिमा स्थल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन की पहल पर इसे हाईवा मालिक द्वारा फिर से बनाया जा रहा है। परंतु इसके खूबसूरती को ही बिगाड़ दिया गया है। पहले छह स्तंभ पर गुंबद बनाया गया था। इस बार आडे तिरछे कर चार स्तंभ पर कम ऊंचाई में ही गुंबद का निर्माण कर खाना पूर्ति किया जा रहा है। जबकि यहां आधा दर्जन कोलयरी के अलावे एनटीपीसी का प्लांट है। जो सीएसआर फंड के द्वारा भी खूबसूरत चौराहा का निर्माण कर सकता था। इसके अलावा स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिए । जिसके कारण हाईवा मालिक द्वारा जैसे तैसे निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी झलक रही है। चौक निवासी और समाजसेवी रमेश सिंह, बालेश्वर गुप्ता, सचिन कुमार , मनीष कुमार , संदीप गुप्ता, राम यादव, बुटनन यादव, मो अख्तर आदि लोगों ने चतरा उपायुक्त से डीएमएफटी फंड से सुंदरीकरण कराने की मांग की है ।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...