जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल एवं अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश पर पूरे मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार इंडियन बैंक डिमना चौक शाखा में प्रबंधक राहुल कुमार द्वारा बैंक कर्मियों और ग्राहकों को जागरूकता शपथ दिलाया गया। बताते चलें कि निगम क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ-साथ ग्राहकों को जागरूक करने एवं बैंक में जागरूकता पोस्टर बैनर लगाने संबंधी बैठक अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में किया जा चुका है। इस दौरान ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल में जागरूकता स्टीकर चिपकाकर मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया। वहीं मानगो नगर निगम के स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न बैंकों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही हिल व्यू कॉलोनी के आस-पास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी तरह नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता पोस्टर चिपकाए गए। मानगो नगर निगम अंतर्गत वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। मौके पर शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, बैंक के पदाधिकारी, कर्मी, सीएमएम, सीओ पुष्पा टोप्पो, सीआरपी लक्ष्मी कालिंदी, रूबी सिंह, एसएचजी, ग्राहक समेत आस-पास के लोग भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...