साफ-सफाई के लिए व्यवस्था को करेगी दुरुस्त
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) शहर में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी। जिसके तहत कंपनी शहर के उन जगहों पर पानी और बिजली का कनेक्शन देगी, जहां अब तक नहीं है। उक्त जानकारी मंगलवार बिस्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब मेन हॉल में मीडिया से वार्ता के दौरान एमडी रितुराज सिन्हा ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी के जेम्को बस्ती, आजाद बस्ती, लक्ष्मी नगर, नामदा बस्ती, महानंद बस्ती, हरिजन बस्ती और गोलमुरी केबुल टाउन में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। जिसके लिए कुल 3500 फॉर्म भी बांटे गए हैं। मगर सिर्फ 1200-1300 फॉर्म ही भरकर वापस आए हैं। साथ ही अब तक 1301 कनेक्शन दिए भी जा चुके हैं। वहीं क्षेत्र के बाकी घरों में डिमांड के अनुसार पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में बिजली का कनेक्शन भी दिया जाएगा और इसके लिए काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में सरकारी बिजली है और सरकारी बिजली में ही कंपनी की तरफ से सप्लाई बिजली दे दी जाए। मगर जबीवीएनएल इसके लिए तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर में साफ सफाई के लिए उत्तम व्यवस्था भी की जा रही है। जहां तक कंपनी पहुंच नहीं पाई है। वहां तक पहुंचने की कोशिश कीजा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी पानी की कमी को पूरा करने के लिए 150 टैंकर से इसकी आपूर्ति की जाती है। तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए गए है। जिसमें से दो टेल्को रामाधीन बागान में और एक भुइंयाडीह में लगाया गया है। इसी तरह उन्होंने कहा कि गुजरात के बड़ोदरा शहर में 8 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली की राशि ली जाती है। जिसके कारण वहां के ज्यादातर घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिससे वहां के लोग बिजली की खपत कम करते हैं। मगर हमारी कंपनी उपभोक्ताओं से 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली खपत की राशि लेती है और यह उससे भी कम है। जिसको लेकर उन्होंने शहर में लोगों सोलर पैनल लगाने की बात को खर्चीला बताया। बावजूद इसके उन्होंने सोलर पैनल लगाने की बात भी कही। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए शहर के लोगों से पानी बचाने की अपील भी की है।